तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा! मुझे मत देखो हजारो में, हम बिका नहीं करते बजारो में! एक बार वक्त को बदलने दो तुने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी ही पलट दुँगा ! मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है! लोग डुबाने के तरीके खोजते रह गए और मैं ”तैरना” सिख गया! हमारे कारनामे देखो हैसियत समझ जाओगे अपनी! पहचान तो सबसे है पर भरोसा आज भी खुद पर है ! हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ, कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे!
love shayari आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क में मुझे कैद कर लो, आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क में मुझे कैद कर लो, आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो। SHARE: COPY इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है, सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है, ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है। SHARE: COPY तुझे मोहब्बत करना नही आता, मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता, जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता। मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं, मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। SHARE: COPY क्या कहे बिन तेरे ये जिंदगी है कैसी दिल को जलाती है ये बेबसी है कैसी ना कह पाते हैं ना सह पाते हैं ना जाने तकदीर में लिखी ये आशिकी है कैसी। SHARE: COPY तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती है, हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नजर आती है, जाने कैसा कर...