Skip to main content

love shayari आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क में मुझे कैद कर लो, आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।

 


आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।

SHARE:COPY

इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है,
ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।

SHARE:COPY

तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।

                             


                                  मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं,

मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।

SHARE:COPY

क्या कहे बिन तेरे ये जिंदगी है कैसी
दिल को जलाती है ये बेबसी है कैसी
ना कह पाते हैं ना सह पाते हैं
ना जाने तकदीर में लिखी ये आशिकी है कैसी।

SHARE:COPY

तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती है,
हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नजर आती है,
जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने,
अगर कभी नीद आती है तो आंखे रूठ जाती हैं।

SHARE:COPY

उतर जाते हैं दिल में कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो जान निकल जाती है।

तू मेरे दिल पे हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे।

SHARE:COPY

गुजर रही है जिंदगी ये बड़े ही नाजुक दौर से,
मिलता नही सुकून तेरे सिवा किसी और से।

SHARE:COPY

कह दो अपनी यादों से की
हमें यूं ना तड़पाया करें
हमेशा चली आती हैं अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो साथ ले आया करें।

SHARE:COPY

उसकी याद हमे बेचैन बना जाती है
हर जगह हमे उसकी सूरत नजर आती है
कैसा हाल किया है मेरा आपके प्यार ने
नीद भी आती है तो आंखे बुरा मान जाती हैं।

SHARE:COPY



 Sacchi Mohabbat Kabhi Khatam Nahi Hoti

Waqt Ke Saath Khamosh Ho Jati Hai
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है

ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए

Jis Dil Main Basa Tha Naam Tera Humne Wo Tod Diya
Na Hone Diya Tujhe Badnaam Bas Tere Naam Lena Chod Diya
जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया

Maitab Bhi Tere Sath Rahunga
Jab Mai Nhi Rhunga
मैं तब भी तेरा रहूंगा
जब मैं नहीं रहूँगा




Jaroori Nahi Ishq Me Banhoon Ke Share Hi Mile
Kisi Ko Ji Bhar Ke Mahsoos Karna Bhi Mohabbat Hai
जरूरी नहीं इश्क़ में बनहूँ के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है

नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है
चलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं
दर्द सा दिल में उठता है मेरे
हसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है

Humne Bhi Ek Aise Shakhs Ko Chaha
Jisko Bhula Na Sake Aur Wo Kismat Main Bhi Nahi
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं



तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है
वही है चाहत यादों की बरसात वही है
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है

Karne Lage Jab Shikwa Usse Uski Bewafai Ka
Rakh Kar Hont Ko Hont Se Khamosh Kar Diya
करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का
रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया



Comments

Popular posts from this blog

Good morning shayari and image all time best shayari

 Good morning all time best shayari अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है! कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे यह इतनी आसान बात नहीं हैं  मेहनत करो और तोड़ दो ताला  ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं मेरे मोहल्ले के लोगो ने मुझे एक नया नाम दे दिया मेरा साथ देकर आपने ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया माना की हम अच्छे से बात नहीं करते पर मानो न मानो हम किसी से, ये बात नहीं करते ये प्यारी बाते, मुस्कुराता चेहरा तेरे लिए हैं हम इस अदा से हर किसी से बात नहीं करते सूरज निकलते ही पुरी दुनिया अपने कामों में व्यस्त होती है, आँखें खुलते ही हमारे दिल में एक हलचल होती है सदा ख़ुशियाँ बनी रहें तुम्हारे आंगन में इसी दुआ के साथ मेरी आँखें बंद होती है  तुम्हारी हर ख़ुशी को अपने सपनो से ऊपर बताया हैं मैंने तुम्हारी हर बात को दिल से लगाया हैं मैंने जब भी जिक्र हुआ हैं तुम्हारा दुनिया में सबसे अच्छे बताया हैं मैंने भगवान् मेरे दोस्त को हर पल प्यार देना भले ही शाम हो या सुबह हो जब भी वो...

attitude shayari 500+ attitude shayari तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा मैं क्‍या हूँ ये तुझे वक्‍त बताएगा!

तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा मैं क्‍या हूँ ये तुझे वक्‍त बताएगा! मुझे मत देखो हजारो में, हम बिका नहीं करते बजारो में! एक बार वक्‍त को बदलने दो तुने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी ही पलट दुँगा ! मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है! लोग डुबाने के तरीके खोजते रह गए और मैं ”तैरना” सिख गया! हमारे कारनामे देखो हैसियत समझ जाओगे अपनी! पहचान तो सबसे है पर भरोसा आज भी खुद पर है ! हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ, कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे!

best iphone offer price Apple iPhone 13 Mini (256GB) - Starlight

  Apple iPhone 13 Mini (256GB) - Starlight Visit the Apple Store 4.5 out of 5 stars         1,051 ratings   |  87 answered questions -7%   ₹73,999.00 ₹ 73,999 . 00 M.R.P.:  ₹79,900.00 ₹79,900.00 Fulfilled Inclusive of all taxes EMI  starts at ₹3,483. No Cost EMI available  EM Model Name IPhone Wireless Carrier Unlocked for All Carriers Brand Apple Form Factor Smartphone Memory Storage Capacity 256 GB About this item 13 cm (5.4-inch) Super Retina XDR display Cinematic mode adds shallow depth of field and shifts focus automatically in your videos Advanced dual-camera system with 12MP Wide and Ultra Wide cameras; Photographic Styles, Smart HDR 4, Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording 12MP TrueDepth front camera with Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording A15 Bionic chip for lightning-fast performance Up to 17 hours of video playback Durable design with Ceramic Shield