love shayari जाती नही आँखों से सूरत आपकी, जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी, महसूस ये होता हैं जीने के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से, हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में, हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में, हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में!
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
Koi gham nahi magar dil udas hai, Tujh se koi rishta nahi phir bhi ehsaas hai, Kehne ko bohut apnay magar tu ek khas hai, Zyada emotional na hona uper sub bakwas hai
Pyar Ki Usne Kadar Kaha Rakhi Hai Dil Ki Usne Khabar Kaha Rakhi Hai, Maine Kaha Hum Mar Jayege Apke Pyar Me, Usne Pucha “KABAR” Kaha Rakhi Hai….
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल स
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल स
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है
मेरा आज मेरा कल आप हो, मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो, हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको, कुछ इतना दिल के करीब आप हो.
कबूल हो गई हर दुआ हमारी, मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी, अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ, जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी.
जाती नही आँखों से सूरत आपकी, जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी, महसूस ये होता हैं जीने के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया तुमने थाम कर हाथ तुम्हारा ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने.
Comments
Post a Comment
hello friends aap ko acha laga ho too please share kare