शुक्रवार को रिलीज हुई शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर नई फिल्म ‘जर्सी’ को फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने अपनी रिलीज के नौवें दिन धो डाला है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ की कामयाबी का रथ दूसरे हफ्ते में भी अपनी पूरी रफ्तार में है और इसने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को भी अपना कलेक्शन बीते दिन के मुकाबले ज्यादा नहीं गिरने दिया है। फिल्म के हिंदी संस्करण ने रिलीज के पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ रुपये की कमाई करके किसी भी हिंदी फिल्म की कमाई से ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बना डाला है। अब फिल्म की कमाई एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की अब तक हुई कमाई से भी ज्यादा हो चुकी है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई भी 750 करोड़ रुपये से ऊपर निकल चुकी है।
रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने शानदार कलेक्शन किया। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के पहले आठ दिनों में ही तमाम रिकॉर्ड बना डाले। फिल्म का नौवें दिन का यानी रिलीज के दूसरे शुक्रवार का कारोबार भी उम्दा रहा है। फिल्म ने शुक्रवार को करीब 19 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से किया है। फिल्म के हिंदी संस्करण ने शुक्रवार को करीब 12 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके अलावा ‘केजीएफ 2’ ने कन्नड में चार करोड़ रुपये, तेलुगू में करीब दो करोड़ रुपये, तमिल में करीब चार करोड़ रुपये और मलयालम में करीब दो करोड़ रुपये की कमाई की है। इन आंकड़ों में अंतिम संख्या आने तक थोड़ा बहुत फेरबदल भी हो सकता है।
अपनी लगातार उम्दा कमाई के चलते फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने फिल्म ‘आरआरआर’ की चमक को फीका कर दिया है। फिल्म ‘आरआरआर’ को यश की फिल्म ने हर दिन मात दी है। फिल्म ‘आरआरआर’ का बॉक्स ऑफिस सफर अगर दिनों के लिहाज से देखें तो इसके हिंदी संस्करण ने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा रिलीज के तीसरे दिन, 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा रिलीज के पांचवें दिन, 150 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा नौवें दिन, 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा रिलीज के 17वें दिन और 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा रिलीज के 23वें दिन पार किया। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने कमाई के सारे पड़ाव अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही पार कर लिए।
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने रिलीज के पहले ही दिन 53.95 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इसके बाद फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपये, चौथे दिन 50.35 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 25.57 करोड़ रुपये, छठे दिन 19.14 करोड़ रुपये, सातवें दिन 16.35 करोड़ रुपये और रिलीज के आठवें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने करीब 14 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही सिर्फ हिंदी में करीब 268.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की कमाई 750 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। ये किसी भी भारतीय फिल्म की अब की आठवीं सबसे बड़ी कमाई है। फिल्म ने रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी मात दे दी है। फिल्म का कलेक्शन दूसरे हफ्ते में भी 100 करोड़ रुपये के करीब रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर फिल्म ऐसा करने में कामयाब रही तो ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया रिकॉर्ड भी होगा।
shahid Kapoor and mrunal Thakur starrer 'jersey', which released on friday, has been washed out by the film 'kgf 2' on the ninth day of its release. the success chariot of the film 'kgf 2' is in full swing in the second week as well and it has not allowed its collection to fall much on the second friday of its release as compared to the previous day. the hindi version of the film has set a record of earning more than the earnings of any hindi film by earning rs 268.63 crore in the first week of its release. now the earnings of the film have been more than the earnings of ss rajamouli's film 'rrr' so far. the worldwide earnings of the film have also exceeded rs 750 crore.
in the first week of its release, the film 'kgf 2' made a great collection. the film, which was released on thursday, set all the records in the first eight days of its release. the business of the ninth day of the film, i.e. the second friday of the release, has also been excellent. the film has collected a net collection of around rs 19 crore on friday according to the initial figures. the hindi version of the film has earned around rs 12 crore on friday. apart from this, 'kgf 2' has earned rs 4 crore in Kannada, about two crore rupees in Telugu, about four crore rupees in Tamil and about two crore rupees in Malayalam. these figures may also have a slightly altered way until the last number comes in.
due to its consistent excellent earnings, the film 'KGF chapter 2' has faded the brightness of the film 'rrr'. the film 'rrr' has been beaten by Yash's film every day. if you look at the box office journey of the film 'rrr' from the point of view of days, then its Hindi version crossed the earnings figure of Rs 50 crore on the third day of its release, rs 100 crore on the fifth day of its release, rs 150 crore on the ninth day of the collection, the figure of Rs 200 crore on the 17th day of its release and the 23rd day of the release of the earnings of rs 250 crore. the film 'kgf chapter 2' crossed all the milestones of earnings in the first week of its release.
the Hindi film 'kgf chapter 2' had earned Rs 53.95 crore on the very first day of its release. the film then earned Rs 46.79 crore on the second day of its release, rs 42.90 crore on the third day, rs 50.35 crore on the fourth day, Rs 25.57 crore on the fifth day, Rs 19.14 crore on the sixth day, Rs 16.35 crore on the seventh day and the Hindi the film 'KGF chapter 2' on the eighth day of its release i.e. Thursday, earned around Rs 14 crore. in this way, the film has earned around Rs 268.63 crore in Hindi alone in the first week of its release.
in terms of worldwide collection, the film 'KGF chapter 2' has earned more than Rs 750 crore. this is the eighth highest grosser of any Indian film now. the film has also outperformed the lifetime collection of Rajinikanth's '2.0'. the film's collection is expected to be close to Rs 100 crore in the second week as well. if the film manages to do so, it will also be a new record earning at the box office.
Kgf superb
ReplyDeletePowerful movie
ReplyDelete